- जीना है तो पापा शराब मत पीना ------------
- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम दिवस पर बीएमपी -8 में हुआ 24 मार्च को संध्या में रंगा रंग कार्यक्रम!
- बीएमपी- 8 के पुलिसकर्मियों ने एक से बढ़कर एक अपनी गीत, डांस, व सुदर अभिनय की प्रस्तुति दिखकर देर रात्रि तक खूब सिपाहियों को झुमाया।
बेगूसराय : मत छू इसे ये जहर है ये मेरे दोस्तों ,यह शराब ने कईयों का घर बर्बाद कर दिया ----
जीना है तो पापा शराब मत पीना,इसने कईयों घर की खुशियां है छीना, जीना है तो पापा शराब मत ----+--
यह अवसर था 24 मार्च को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम दिवस के मौके पर भी बीएमपी 8 स्थित मंजू सेमिनार हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का! इस मौके पर एक शराबी पिता के अभिनय में बीएमपी 8 के हव०मनोज पासवान, पुत्री की रौल में सिपाही खुशबू कुमारी तथा पुत्र के रौल में वीरेंद्र प्रसाद ने अपना सुंदर अभिनय को दिखाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया! इसकी प्रस्तुति बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर बीएमपी 8 के सिपाहियों ने किया! इसके अलावा बीएमपी के सिपाही गायक रणधीर सिन्हा ने भोजपुरी गीत गाया- फेक दिहलै दरिया, बलम गइले झरिया !
सिपाही बबली कुमारी के द्वारा बूमर बुरा, श्याम रंग बुमरौ गीत व सुंदर डांस के अलावे इस देश को हिंदू ना मुसलमान चाहिए, हर मजहब इसका यारा वह इंसान चाहिए-+ इस गीत की झांकी में रणधीर सिन्हा, शकुंतला, ऋषभ, प्रीति ,कुणाल ,प्रतिमा, नैकू, खुशबू ने मिलकर अपना सुंदर प्रस्तुति दी! इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित मंजू सेमिनार हॉल में कृष्ण और राधा की जुगल जोड़ी में राजेश कुमार व नीतू दिवाकर ने अपना सुंदर डांस दिखाकर खूब तालियां लोगों से बटोरी! बीएमपी 8 और 19 के पुलिसकर्मियों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति को दिखाकर उपस्थित श्रोताओं को देर रात्रि तक खूब झुमाया!
कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बीएमपी 8 के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार ,डीएसपी निशू मल्लिक,व विजय झा ने किया! इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर पिंकी देवी ने अपने संबोधन में कहा बीएमपी 8 के समादेष्टा मनोज कुमार तिवारी एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं !इनके आने के बाद बीएमपी 8 व 19 के पुलिसकर्मियों में काफी अनुशासन क साथ-साथ कला का प्रदर्शन मुझे यहाँ देखने को मिला, जो काबिले तारीफ है कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए कहा कि मेयर पिंकी देवी व पूर्व मेयर संजय कुमार ने यहां आकर बीएमपी 8 के सिपाहियों का हौसला बढ़ाने का जो काम किए हैं, इसके लिए पूरा बीएमपी 8 और 19 के पुलिस कर्मी हमेशा दिल से इन्हे याद करते रहेगा!
उन्होंने कहा किसी भी कार्य को करने के लिए हौसला को पूरा बुलंद रखना चाहिए तभी आप कोई कार्य को पूरा आसानी से कर सकते है! इसलिए हौसला को हमेशा बुलंद रखिए!उन्होंने बीएमपी 8 और 19 वाहिनी के सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी! इस मौके पर डीएसपी बीएमपी 8 के निशु मल्लिक, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस कर्मी संजय कुमार, डीके सिंह ,राधेश्याम झा, नरेंद्र प्रसाद, रविंद्र सिंह भी उपस्थित थे!