दिनांक: 12 जुलाई 2025 | स्थान: खोदावंदपुर, बेगूसराय
‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को खोदावंदपुर (बेगूसराय) पहुंचे, जहां राज्यकार्यकारिणी सदस्य एवं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकु राय के नेतृत्व में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। सभा स्थल खोदावंदपुर प्रखंड मैदान में करीब 16 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी।
टिंकु राय के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक आयोजन
इस ऐतिहासिक सभा की अध्यक्षता टिंकु राय ने की, जिनकी जनप्रिय छवि और संगठनात्मक ताकत के कारण पूरे क्षेत्र में जन सुराज अभियान को जबरदस्त समर्थन मिला। टिंकु राय लगातार क्षेत्र में शिक्षा, विकास और युवाओं के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहे हैं। उनकी मेहनत और संगठन क्षमता के कारण यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक जनसभा में तब्दील हो गया।
सभा के संचालन की जिम्मेदारी जन सुराज जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने संभाली।
प्रशांत किशोर का मोदी सरकार पर हमला
प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा — "मोदी जी बिहार से वोट लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं।" उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार वोट नेताओं को नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को देखकर दें।
जनता का समर्थन और उत्साह
सभा में मौजूद हजारों की भीड़ ने टिंकु राय और प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।
सभा स्थल पर “बदलाव चाहिए, जन सुराज चाहिए” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम की सफलता ने यह साफ कर दिया कि टिंकु राय अब क्षेत्र में जन सुराज अभियान का एक मजबूत चेहरा बन चुके हैं।