Report : Abhishek Sinha
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर से एक मामला प्रकाश में आया है । जहां एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना सागी चौक स्थित फर्नीचर दुकान में बुधवार को रात घटी। मृतक युवक दौलतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 बेगमपुर निवासी वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिलो शर्मा का लगभग 40 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शर्मा है। फर्नीचर की दुकान में आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर जांच पड़ताल में जुट गई। तत्क्षण पुलिस द्वारा घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया। मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गेश को तहज छः पुत्री ही है। जीवकोपार्जन के लिए लोन लेकर सागी चौक पर भाड़े की मकान में फर्नीचर का दुकान चलाता था।
अत्यधिक ऋण के कारण इधर कुछ दिनों से अधिक परेशान रहा करता था। बुधवार को वह घर से खाना खाकर दुकान पर गया था। रात में अपनी दुकान में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सवेरे जब उसका दुकान देर सुबह तक बंद पाया गया तो लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन का कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर लोग उसके दुकान का गेट तोड़ कर देखें तो वह दुकान के अंदर गले में फंदा लगाकर झूल रहा था। तभी घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया । थाना अध्यक्ष द्वारा घटना की जानकारी एफएसएल टीम को भी भेजा गया। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य संग्रह किया है। इस बात की पुष्टि थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने भी किया है। इधर दुर्गेश के मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। रो रो कर उनके परिजन का बुरा हाल हो गया है। स्थानीय मुखिया उमाकांत चौधरी, जिला पार्षद पंकज शर्मा, उप प्रमुख नरेश पासवान, राजद के मो सैफी, रालोमो के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया सह जन सुराज के प्रखण्ड प्रभारी टिंकू राय, डॉ एस कुमार, ग्रामीण राम सेवक महतो, रामकुमार शर्मा, अजीत झा, कृष्ण कुमार झा सहित अनेक लोगों ने शोक संतप्त स्वजनों को ढाढस दिया है तथा दुर्गेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।