कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खोदावन्दपुर सीडीपीओ निलंबित



खोदावंदपुर,बेगूसराय। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खोदावंदपुर के सीडीपीओ को निलंबित कर दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं की उपस्थिति आंगन एप पर ससमय अपलोड नहीं करने के मामले में वरीय पदाधिकारियों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का समुचित जवाब नहीं देने के आरोप में खोदावंदपुर के सीडीपीओ व छौड़ाही प्रखण्ड के सीडीपीओ के अतिरिक्त प्रभार में रहने वाली डॉ दर्शना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. सीडीपीओ पर जनवरी 2024 से जून 2024 तक सेविकाओं व सहायिकाओं की उपस्थिति विवरणी आंगन एप पर अपलोड करने में लापरवाही बरतने का आरोप है. वरीय अधिकारी द्वारा निलंबन से संबंधित निर्गत पत्र में बताया गया है कि खोदावन्दपुर सीडीपीओ की लापरवाही का मुद्दा चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो द्वारा बिहार विधानसभा में विगत 27 फरवरी 2024 को उठाया गया था. विधायक द्वारा उठाये गये इस मुद्दे की जानकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दी गयी थी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने इस मुद्दे को लेकर खोदावंदपुर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण तलब किया था. मूल तथ्यों को छिपाकर सीडीपीओ ने इस स्पष्टीकरण का जवाब असंतोषजनक रूप से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय को सौंपा था. सीडीपीओ के इस क्रियाकलाप से असंतुष्ट समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के निर्णय लेने की बात भी कही है.