पीट - पीटकर सौरभ महतो को ग्रामीणों ने कर दी हत्या!
घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मंगलवार की सुबह 6 बजे बरहारा गांव का।
बेगूसराय :ग्रमीणो के हाथ बरहारा गांव के चढे एक पूर्व मुखिया सुखराम महतो को गोली मारकर जख्मी करने बाला अपराधी सौरभ महतो! जिसे गांव के ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मंगलवार की सुबह 6 बजे में मौत की नींद सुला दिया है! वहीं ग्रामीण अन्य दो अपराधी में बौएलाल पासवान और मेदी महतो दोनो अपराधी को खोज रहा है! अगर ये दोनो भी धरा गये ग्रामीणों के हाथ तो उसे भी जान मार देगे ग्रामीण!गांव में काफी ग्रामीण आक्रोशित अभी है! बीरपुर थाना की पुलिस ने मृतक गौरी महतो के पुत्र सौरभ महतो के शव को बरामद कर उसे सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!
वही गांव के ग्रामीण काफी पूर्व मुखिया को गोली मारकर जख्मी करने के बाद आक्रोशित है !