खोदावंदपुर में बिजली शुक्रवार को रहेगी इतना देर तक गुल

 



यदि आपके घर मे भी बिजली का है कोई काम तो जल्द निपटा ले क्योकि खोदावंदपुर में पावर सबग्रिड में मेंटिनेंस कार्य के लिए शुक्रवार को  संध्या 3 बजे से लेकर  5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी कनीय अभियंता पवन कुमार ने दी है।