बेगूसराय:-शक्तिपीठ लखनपुर में पुल बन जाने से इस बार श्रद्धालुओं को मिली नाव से नदी पार करने की समस्या से मिली मुक्ति।

 


बेगूसराय जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर में साक्षात विराजमान माँ दुर्गा मंदिर के पट खुलते ही दर्शन एवं पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार पुल बन जाने से नाव से नदी पार करने एवं मेला में जाम की समस्या से निजात मिल गई है।लखनपुर में स्थापित ऐतिहासिक एवं शक्तिपीठ मां दुर्गा की पूजा सैकड़ों वर्षो से होती आ रही है एवं बेगूसराय जिला ही नहीं बल्कि संपूर्ण बिहार के लोगों की अटूट आस्था एवं विश्वास का शक्ति स्थल है।लोगों का मानना है कि यहां मां से सच्चे दिल से मांगने वाली सभी मुराद पूरी हो जाती है।



यहां बकरे की बलि भी दिया जाता था लेकिन इस बार से मंदिर प्रबंधन के द्वारा बलि प्रथा को समाप्त कर दिया गया है।आश्विन मास में आयोजित होने वाले मेला में मां के दर्शन के लिए उनके दरबार में लाखों-लाख लोग हाजिरी लगाने आते हैं। 



जिनके लिए नदी पार मंदिर जाने की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्वर्गीय रामदेव बाबू के प्रयास से लगभग 5 करोड़ की लागत से बनवारीपुर से मां दुर्गा मंदिर तक बलान नदी पर पुल तथा लगभग 15 लाख रुपए की लागत से मां दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के रहने के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा से लैस सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया गया है।

इस बार माता रानी के दर्शन एवं पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो गई है एवं लखनपुर पंचायत के लोगों को बनवारीपुर बाजार, स्कूल एवं कोंचिग जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है।आज स्वर्गलोक में विराजमान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्वर्गीय रामदेव बाबू जी अपने सपने को साकार होते देख अत्यंत खुश होंगे।

मेला में मां का दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव बाबू बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आम-आवाम के विकास कार्य को लेकर उनके कण-कण में सदियों तक विराजमान रहेंगे।