संवाददाता: मंझौल से अविनाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मंझौल (बेगूसराय)। अम्बेडकर क्रिकेट क्लब, मंझौल द्वारा आयोजित 7 दिवसीय नॉकआउट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का तीसरा मुकाबला शिवम् इलेवन सिमरिया धाम और बीसीसी बलिया के बीच एवाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।इस मैच का उद्घाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार प्रो. संजय कुमार सिंह और इफ्तिखार आलम ने संयुक्त रूप से किया।
शिवम् इलेवन की पारी:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिवम् इलेवन सिमरिया धाम की टीम 13.2 ओवर में कुल 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से जुग्गा ने सबसे अधिक 20 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए।
बीसीसी बलिया की जवाबी पारी:
लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीसी बलिया ने 96 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाकर रोमांचक अंदाज़ में जीत हासिल की। यह मुकाबला अंतिम ओवर तक कांटे का बना रहा।
मैन ऑफ द मैच:
बीसीसी बलिया के गेंदबाज़ सुमित को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
मुख्य अतिथियों के विचार:
मुख्य अतिथि प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा, "खेल के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। मंझौल की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, जो गर्व की बात है। उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।"
वरिष्ठ पत्रकार इफ्तिखार आलम ने कहा, "बेगूसराय के युवा खिलाड़ी देशभर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। खेल से समाज में भाईचारा और एकता को बढ़ावा मिलता है, जो देश के लिए अत्यंत आवश्यक है।"
मैच संचालन में योगदान:
मैच में एम्पायर की भूमिका रमेश कुमार और निपुण भारती ने निभाई, जबकि स्कोरर रोहित रवांडा थे। कमेंट्री की जिम्मेदारी नीतिश कमल और मोहम्मद अलीशेर ने संभाली। इंग्लिश कमेंट्री अमित आनंद ने की।
दर्शकों की भारी उपस्थिति:
इस रोमांचक मैच के साक्षी बनने के लिए अम्बेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान, पप्पू कुमार, मिलन कुमार, बिट्टू उर्फ हैडन, अमन कुमार, आभाष कुमार सहित हजारों दर्शकों की उपस्थिति रही।