खोदावंदपुर (बेगूसराय), गुरुवार: जन सुराज पार्टी की ओर से गुरुवार को खोदावंदपुर के बाड़ा पेठिया गाछी में कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकु राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला प्रदेश अध्यक्ष सुभद्रा सहनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत होते हैं।"
उन्होंने देश और राज्य की वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की नीतियों की तीखी आलोचना की। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "आज के समय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। सर्वे के नाम पर लूट मची हुई है और सरकारी विभागों की कार्यशैली जनविरोधी बन चुकी है।"
पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से बताया। वहीं टिंकु राय ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठें और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान करें। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "लालू यादव एक अच्छे पिता हो सकते हैं, जो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य के युवाओं की शिक्षा और रोजगार की चिंता किसी को नहीं है।"
सम्मेलन के दौरान लोजपा से चंदू पासवान और मेंघौल के पूर्व सरपंच राम किशोर ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिली। वही मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को फूल माला, चादर देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल युवा अध्यक्ष रवि रौशन, दिनेश साह, कैलाश पासवान, डॉ. लुकमान, कैलाश चौरसिया, प्रमोद यादव, भोला पासवान, सिहासन देवी और नीलम देवी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सुनील कुमार राय उर्फ महात्मा, भूषण कुमार महतो, एलआरपी राज बब्बर चौधरी, मनोज दास, लालबाबू महतो समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिससे जन सुराज पार्टी की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।