खोदावंदपुर (बेगूसराय): राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसुराज में गुरुवार को दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी ने भयावह रूप ले लिया, जब एक छात्र ने अपने बड़े भाई और उसके साथियों को बुलाकर एक अन्य छात्र पर जानलेवा हमला करवा दिया। इस हमले में घायल छात्र की एक आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना लंच ब्रेक के दौरान की है, जब गेंद को लेकर दो छात्रों में विवाद हुआ। इसके बाद एक छात्र ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसुराज से पढ़ने वाले अपने बड़े भाई और उसके दोस्तों को बुला लिया। आरोप है कि उन सबों ने मिलकर 13 वर्षीय छात्र जितेश कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी एक आंख फूट गई।
जितेश, मसुराज गांव वार्ड संख्या तीन निवासी श्याम यादव का पुत्र है। परिजनों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना की पुलिस उप निरीक्षक अंजली भारद्वाज व कन्हैया कृष्ण पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीन आरोपित छात्रों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के वक्त शिक्षक कक्षाओं में मौजूद थे, फिर भी बाहरी छात्र स्कूल परिसर में घुसकर मारपीट कर सके। मारपीट के बाद आरोपी छात्रों को फटकारने के बजाय शिक्षक उन्हें विद्यालय से भगा दिए, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्कूल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा।
प्रधानाध्यापक ने दी सफाई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार ने बताया कि लंच ब्रेक के दौरान जब शिक्षक एवं छात्र अलग-अलग स्थानों पर भोजन कर रहे थे, तभी उच्चतर विद्यालय के तीन छात्र स्कूल में घुसकर एक छात्र से मारपीट कर गए। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया।
ग्रामीणों ने दोषी छात्रों, लापरवाह शिक्षकों और संबंधित अभिभावकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की भी मांग की है।