7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, बेगूसराय में व्यापक तैयारी—DM-SP ने की प्रेस वार्ता



बेगूसराय, 6 मई: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 7 मई 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) की तैयारियों को परखने हेतु एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य संभावित आपातकालीन परिस्थितियों में आम नागरिकों की तत्परता, आत्मरक्षा क्षमता और सुरक्षा प्रणालियों की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है।


मॉक ड्रिल में रहेंगे ये प्रमुख अभ्यास: इस मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड सायरन का परीक्षण, नागरिकों एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा एवं आपदा सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण, ब्लैकआउट की प्रक्रिया, ढांचों की कैमोफ्लाज तकनीक तथा आपातकालीन त्वरित निकासी की योजना का व्यावहारिक अभ्यास कराया जाएगा।


सांसद गिरिराज सिंह की अपील: बेगूसराय के सांसद श्री गिरिराज सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "आपकी भागीदारी समाज को आपदा के प्रति सजग बनाएगी और एक सुरक्षित व जागरूक भारत के निर्माण में सहायक होगी।"


डीएम-एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तृत जानकारी: मॉक ड्रिल को लेकर सोमवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता अजय यादव, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, नागरिक सुरक्षा योजना प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि यह मॉक ड्रिल 7 मई को शाम 7:00 बजे जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।


प्रशासन की तैयारी पूरी: जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं। सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति का पूर्ण और वास्तविक परीक्षण किया जा सके।