बेगूसराय- मंझौल SH 54 पर हरदिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत



मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा हरदिया में सोमवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा उस वक्त हुआ जब पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक बेगूसराय की ओर से आ रहे थे। उसी समय मंझौल की ओर से बिहार सरकार लिखी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आ रही थी। स्कॉर्पियो पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का बोर्ड लगा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एसएच 55 किनारे एक दुकान में जा घुसी। इसके बाद बिजली के पोल से टकरा गई।

मृतक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी दिवाकर ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह स्वास्थ्य विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था। सोमवार को रोसड़ा जेल जा रहा था। इसी दौरान हरदिया में हादसे का शिकार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी भीड़ जुट गई।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर दी गई है।