बेगूसराय : चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावन्दपुर प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-3, दलित बस्ती में मंगलवार को जनसुराज पार्टी के द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवा वितरण की सुविधा का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा कुमारी कुशवाहा ने किया। उन्होंने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच कर उचित परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। इस मौके पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने जनसुराज पार्टी की इस जनसेवा को सराहा।
जनसुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एस. कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना है। उन्होंने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, "आज सरकारी अस्पताल नाम मात्र के रह गए हैं। खोदावंदपुर प्रखंड नर्सो के बदौलत स्वास्थ्य उपकेंद्र चलता है। न दवाएं उपलब्ध होती हैं। व्यवस्था वही नर्स भी 11 बजे से पहले लेट नही 3 बजे के बाद भेट नही' के सिद्धांत पर चल रही है।"
स्थानीय लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है और ऐसे शिविर जनसहयोग व जागरूकता की दृष्टि से बेहद जरूरी हैं।
इस आयोजन को ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सकारात्मक और आवश्यक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी।