मंझौल (बेगूसराय)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में जिला छात्रा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। “आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन” एवं मेरा कैंपस, मेरा अभियान के तहत हुए इस आयोजन में लगभग 425 छात्राओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल द्वारा वृक्षारोपण कर की गई। मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित करते हुए शिवांगी ने कहा, "आज की नारी को अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। वैदिक काल की भांति आज भी महिलाएं समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।" उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा परिषद के उद्देश्यों से जुड़ने की प्रेरणा दी।
विभाग छात्रा प्रमुख आँचल कुमारी एवं सह मंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन को सफल बनाने में उत्तर बिहार प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार एवं अजीत चौधरी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा, जिला सह-संयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह 'गप्पू' ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय भावना को जागृत करने का कार्य कर रहे हैं।
सम्मेलन में शिल्पी, प्रियदर्शनी, रिचा, रितिका, डेजी, वर्षा, अनुप्रिया, पूजा, अंजली, शगुन भारती, श्वेतनिशा, शालिनी राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के माध्यम से ABVP ने यह संदेश दिया कि यह संगठन केवल शैक्षणिक हितों के लिए ही नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का वाहक भी बन चुका है।