चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) चेरिया बरियारपुर पुलिस को मंगलवार की रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव के समीप पैट्रोल पम्प के निकट एस एच 55 के किनारे ट्रक पर लदे 392 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही ट्रक का चालक लघुशंका के बहाने पैट्रोल पम्प की चाहरदिवारी को फांद अंधंरे का लाभ उठाते भागने मे कामयाब हो गया। उक्त आशय के बाबत थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया पुलिस गुप्तचर की सूचना पर कारवाई की गई है। जिसमें दस चक्का ट्रक संख्या बीआर 01जीए 7852 पर से शराब के कार्टन मिलें है। उन्होंने ने बताया कि बरामद कुल शराब 3899.92 लीटर है। जिसमें ट्रू गोल्ड 750 एम एल के 97 कार्टन 873 लीटर, उसी ब्रांड के 375 एम एल के 192 कार्टन 1728 लीटर तथा 180 एम एल के 103 कार्टन 889.92 लीटर कुल 392 कार्टन मे 3490.92 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इसके आलावा ट्रक के अंदर शराब को छिपाने तथा गंध को मिटाने के लिए शराब के कार्टन के ऊपर और पीछे से 25 बैग लहसून के पैकेट का इस्तेमाल किया गया था। जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया शराब के अवैध खेल मे शामिल कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही कारोबारी के विरुद्ध कारबाई की जाएगी। शराब के खेप की सूचना उपरांत टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल मे थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे जे एस आई रोहित गुप्ता, स अ नि भोला शर्मा, स अ नि प्रणीत पाल सहित गश्तीदल शामिल थे।
- Home-icon
- LATEST NEWS
- _BREAKING NEWS
- __ROAD ACCIDENT
- __WATER ACCIDENT
- __FIRE ACCIDENT
- __CRIME
- _BOLLYWOOD
- Mega Menu
- BIHAR NEWS
- _BEGUSARAI NEWS
- _SAMASTIPUR NEWS
- _PATNA
- INDIA NEWS
- _POLITICAL
- _BEGUSARAI
- __BEGUSARAI
- __BIRPUR
- __SAMHO AAKHO KUDA
- _BALIA
- __BALIA
- __SAHEBPUR KAMAL
- _TEGHRA
- __TEGHRA
- __MANSURCHAK
- __CHERIYA BARIYARPUR
- __CHHAURAHI
- __KHODAWANDPUR
- Politics
- Log in office