चेरियाबरियारपुर: दो बच्चे संग मां प्रेमी साथ फुर्र



चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : मनपसंद साथी नहीं मिलने से मन की दूरियां भी बढ़ती है। अगर दर्द की दवा लेकर कोई आ जाए और दर्द पर मरहम लगाए तो ऐसे मीठी अहसास के साथ प्रेम का अंकुर फूटने लगता है। और यहीं से प्रेम ध्वनि संचारित होकर नस-नस मे फूटने लगता। 

प्रेमी-प्रेमिका दूनिया से बेखबर होकर रसासुवादन आनंद मे डूब जाते है। और खलल पैदा होने पर प्रतिकार स्वरूप घर से भाग जाते हैं। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव मे शनिवार की रात मे घटी है। रात के अंधेरे मे  प्रेमी युवक प्रेमिका के ससुराल पहुंच दोनों बच्चे के साथ अपनी प्रेमिका को उठाकर चला गया। और बेचारा पति अपनी पत्नी की राह ताकता रह गया। 

उक्त बाबत उक्त गांव निवासी शंभु सिंह ने थाना मे पहुंच आवेदन देकर घटना की सूचना दी। आवेदन अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र शालिग्राम सिंह ने उसकी पत्नी खुश्बू देवी एवं 09 वर्षीया पुत्री दिव्या कुमारी व 07वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार का अपहरण करने का आरोप लगाया है। 

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेमल शादी से खफा प्रेमिका गांव से निकल कर लोहियानगर बेगूसराय मे किराए पर मकान लेकर स्कूल में पढ़ाने का काम करने लगी थी। वहीं पर उसकी मुलाकात शालिग्राम से हुई। और मुलाकातें बढ़ने लगी। 

अकेले रहने के कारण मुलाकातों का सिलसिला मीठी अहसास बनकर तराने गाने लगें। जब इसकी भनक उसके पति व परिजनों को लगी तो अंकुश लगाने की कोशिश की तो दो वर्ष पूर्व प्रेमी युगल फुर्र हो गए। तब मुफ्फसिल थाना पुलिस ने खोजबीन कर खुशबू को परिजनों के हवाले किया था। उसके पश्चात धर्मपुर मे रहने लगी। 

लेकिन समय के साथ कुछ भी नहीं बदला। प्रेम और गहरा होता गया। चोरी छिपे मिलने से तंग आकर प्रेमी प्रेमिका के ससुराल पहुंच दोनों बच्चों को साथ लेकर भाग गया। 

उक्त बाबत थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया आवेदन मिला है। अपहरण जैसी कोई घटना नहीं है। यह सिर्फ प्रेम-प्रसंग का मामला है।