बिहार में जून-जुलाई राशन वितरण को लेकर आम सूचना जारी, अगस्त वितरण भी जल्द शुरू होगा



बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (BSFC) द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत एक अहम सूचना जारी की गई है। यह सूचना राशन वितरण को लेकर लाखों लाभुकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, माह जून 2025 का राशन वितरण 22 मई 2025 से ही प्रारंभ कर दिया गया है, वहीं माह जुलाई 2025 का वितरण 1 जून 2025 से एक साथ चालू है। इसका अर्थ यह है कि दोनों महीनों के राशन एक साथ वितरण में सम्मिलित हैं, जिससे लाभुकों को किसी भी असुविधा से बचाया जा सके।

अब तक नहीं लिया राशन, तो 20 जून तक का मौका

विभाग को प्राप्त विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार कई लाभुकों ने अब तक माह जून 2025 का राशन प्राप्त नहीं किया है। ऐसे सभी लाभुकों को निर्देशित किया गया है कि वे 20 जून 2025 तक अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकानों से राशन प्राप्त कर लें, अन्यथा समयसीमा समाप्त हो जाने के बाद उन्हें वितरण में कठिनाई हो सकती है।


बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य

विभाग ने स्पष्ट किया है कि राशन प्राप्त करने के लिए लाभुकों को ई-पॉस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। जो लाभुक पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन करवा रहे हैं, उन्हें उसी समय माह जून 2025 का राशन उपलब्ध कराया जाएगा।


वहीं, दूसरी बार सत्यापन के उपरांत लाभुकों को माह जुलाई 2025 का राशन भी मिल सकेगा।


अगस्त माह का वितरण 21 जून से : 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माह अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथि भी घोषित कर दी गई है। यह वितरण 21 जून 2025 से प्रारंभ होगा। इससे स्पष्ट है कि सरकार तीन महीने का राशन वितरण एक सुव्यवस्थित शेड्यूल के अंतर्गत सुनिश्चित करना चाहती है।


सरकार की अपील

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर राशन प्राप्त कर लें और बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण करें, जिससे भविष्य में राशन प्राप्ति में कोई बाधा न आए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र लाभुक इस योजना से वंचित न रहे।