संवाददाता: अविनाश कुमार गुप्ता
स्थान: मंझौल/बेगूसराय
बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरविंद साह उर्फ झाबो साह का सोमवार को अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे मंझौल पंचायत-3, वार्ड-9 निवासी थे। 60 वर्षीय स्वर्गीय साह वर्षों से क्षेत्र के एक प्रसिद्ध किराना व्यवसायी के रूप में पहचाने जाते थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे मंझौल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय व्यवसायी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बड़ी संख्या में उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। लगातार लोगों का आना-जाना जारी है।
भरा-पूरा परिवार छोड़ गए पीछे
स्वर्गीय झाबो साह अपने पीछे तीन पुत्र—श्याम गुप्ता, विकास गुप्ता उर्फ भोला (आंगनबाड़ी सेविका के पति), लक्ष्मण गुप्ता उर्फ लच्छो साह—तथा दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने जताया शोक
मंझौल पंचायत-4 के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।”
बिहार होम्योपैथिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे मंझौल के प्रतिष्ठित किराना व गल्ला व्यापारी और स्व. सुखदेव साह उर्फ भुट्टू साह के छोटे पुत्र थे।
जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्व. झाबो साह मंझौल हलवाई संघ के आजीवन अध्यक्ष भी रहे।
इस मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में दिनेश साह, अनिल साह, अमरेश गुप्ता उर्फ कक्कू साह, पंकज साह, मनटून साहनी, मनीष भगत, समाजसेवी डॉ. दिलीप सहनी, अंबेडकर क्लब व श्रीकृष्ण पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष पासवान, पप्पू पासवान, सुनील गुप्ता उर्फ लालो साह, लल्लू सिंह, कैलाश तांती, मनोज सिंह, संतोष पोद्दार समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल रहे।
स्व. झाबो साह के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया है। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार मंगलवार को स्थानीय घाट पर किया जाएगा।