मंझौल से अविनाश कुमार गुप्ता
चेरियाबरियारपुर. अम्बेडकर युवा क्रिकेट क्लब मंझौल के तत्वावधान में आयोजित 07 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को उल्लास पूर्वक वातावरण में किया गया. उक्त टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर स्थानीय राजद नेत्री ब्यूटी कुमारी सिंह एवं यूवा राजद प्रदेश अध्यक्ष नीरज सहनी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान मौके पर सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने टूर्नामेंट उद्घाटन उपरांत आगत अतिथियों का स्वागत किया. जानकारी के अनुसार उद्घाटन के बाद नॉकआउट मैच जिले की दो बेहतरीन टीमों वनद्वार एवं बी पी हाईस्कूल बेगूसराय के बीच खेला गया. वनद्वार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बी पी हाई स्कूल की टीम दबाव में देखी गई. तथा बहुत कम रनों के स्कोर पर जल्दी जल्दी 05 विकेट खो जाने के कारण नियम के अनुसार हार का सामना करना पड़ा. बताया गया कि अचानक आंधी एवं बारिश आ जाने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत वनद्वार टीम को विजयी घोषित किया गया. वहीं अम्बेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया 07 दिवसीय जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में जिले की जानी-मानी 08 टीमें भाग ले रही है. मंझौल के युवा देश की सेवा करने के लिए प्रशिक्षण हेतु बाहर जा रहे हैं. माता जयमंगला के आगोश में फैले मंझौल की क्रांतिकारी धरती से कई युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर दुश्मनों को भागने पर मजबूर किया है. अब मंझौल के युवा के खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. इसी उद्देश्य से प्रत्येक साल क्लब के द्वारा टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला लिया गया है. राजद नेता अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. इससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. तथा इससे आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है. आरजेडी नेता नीरज सहनी ने कहा कि आज के युवा खिलाड़ी देश और समाज के उज्ज्वल भविष्य है. मौके पर क्रिकेटर विपीन कुमार, मैच के स्कोरर नीतीश कुमार, एम्पायर रमेश कुमार, निपुण भारती, मिलन कुमार, आभाष कुमार, बिट्टू हैडन के अलावे हजारों की तादाद में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे.