कावर किसानों की समस्याओं पर सरकार ध्यान दे: छात्र नेता कन्हैया कुमार



मंझौल (बेगूसराय), सोमवार – कावर झील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंझौल नगर इकाई ने सोमवार देर शाम भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों की निजी भूमि पर जबरन वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिससे किसान वर्षों से परेशान हैं।

इस मौके पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत सरकार जहां किसानों की समृद्धि के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं दूसरी ओर गलत नीतियों के कारण मंझौल अनुमंडल के हजारों किसानों की जमीन पर पिछले डेढ़ दशक से न तो खरीद-बिक्री हो पा रही है, न ही वे अपनी भूमि का सही उपयोग कर पा रहे हैं। इससे उनकी आजीविका पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।

कन्हैया कुमार ने कहा, "विद्यार्थी परिषद किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर सरकार ने समय रहते समाधान नहीं निकाला, तो परिषद किसानों के साथ मिलकर सड़क से सदन तक आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।"

ज्ञापन में विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया गया कि पर्यावरण विभाग के अधिकारी किसानों की निजी जमीन पर पेड़ लगाने का दबाव बना रहे हैं, जो उनकी आजीविका के साथ अन्याय है। छात्र नेताओं ने मांग की कि इस विषय पर अविलंब नीति निर्धारण कर किसानों को राहत दी जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अमन कुमार, आशीष कुमार, मुकेश कुमार मणि सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


यदि आप चाहें तो मैं इसे संपादकीय या भाषण के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।