खोदावंदपुर, बेगूसराय : जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकु राय ने मंगलवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड में जन संवाद सह सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उन्होंने आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर जन सुराज पार्टी की नीतियों, दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
जन संवाद के दौरान श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन नेताओं ने दशकों तक सत्ता में रहकर भी बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकालने की कोई गंभीर कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता को केवल वादे और झूठे सपने दिए गए हैं, ज़मीनी बदलाव नदारद है।"
इस मौके पर टिंकु राय ने यह भी घोषणा की कि जन सुराज पार्टी यदि सत्ता में आती है तो वृद्धजन पेंशन को बढ़ाकर ₹2000 प्रति माह किया जाएगा, जिससे बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी।
वहीं, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार से दोषियों पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
अभियान के अंत में उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और समाजसेवियों से जन सुराज पार्टी से जुड़ने की अपील की और एक सशक्त, ईमानदार तथा जनहितकारी शासन की नींव रखने का संकल्प दोहराया