बेगूसराय: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मेराज (21 वर्ष), निवासी रोसड़ा, समस्तीपुर के रूप में हुई है। इस मामले की जांच में समस्तीपुर और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। मेराज को बेगूसराय जिले के तेघड़ा से दबोचा गया और उसे पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इंस्टाग्राम यूजर से शुरू हुई जांच, मेराज तक पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी से संबंधित पोस्ट में ‘साहिल शफीक’ नामक इंस्टाग्राम यूजर की कमेंटिंग गतिविधियों को ट्रैक किया गया। पूछताछ में साहिल ने मेराज का नाम उजागर किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेराज को गिरफ्तार कर लिया।
संगठित साजिश या मानसिक अस्वस्थता? जांच जारी
पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि मेराज ने यह धमकी किसी के इशारे पर दी या फिर इसके पीछे कोई बड़ी संगठित साजिश है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, लेकिन पुलिस उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों और तकनीकी साक्ष्यों की गहराई से जांच कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता ने की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार, ‘दक्षा प्रिया’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में पार्टी प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की सक्रियता के चलते महज कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली गई।
फिलहाल आरोपी पटना पुलिस की हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।