बेगूसराय में गांजा तस्करी का नेटवर्क बेखौफ, दो दिन में 182 किलो गांजा बरामद — पुलिस की बड़ी चुनौती
बेगूसराय, 13 जुलाई 2025: बेगूसराय में गांजा तस्करी का नेटवर्क अब खुली चुनौती बनता जा रहा है। पुलिस ने लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग स्थानों से कुल 182 किलो गांजा बरामद करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की लगातार बरामदगी से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर तस्करों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं, और अपराध का यह कारोबार कौन चला रहा है?
🔴 पहली कार्रवाई — 11 जुलाई, शुक्रवार
11 जुलाई को खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो कारों को रोककर 117 किलो गांजा बरामद किया था। इस दौरान एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। गांजा को प्लास्टिक के बोरे में भरकर सीटों के नीचे छिपाया गया था।
🔴 दूसरी कार्रवाई — 13 जुलाई, रविवार
13 जुलाई को भगवानपुर थाना क्षेत्र के मालती-पिपरा मार्ग65 किलो गांजा
तीन तस्कर🧾 गिरफ्तार तस्करों की पहचान
- रवि कुमार — निवासी: इब्राहिमपुर, थाना एफसीआई
- कारी पासवान — निवासी: अमरौर, थाना सिंघौल
- राहुल कुमार पासवान — निवासी: अमरौर, थाना सिंघौल
❓ लगातार सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
दो दिनों में दो बड़ी तस्करी की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि गांजा तस्करी का नेटवर्क बेगूसराय में बेहद सक्रिय और संगठित है। इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की आवाजाही से यह स्पष्ट होता है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है।
लगातार हो रही बरामदगी और गिरफ्तारी के बावजूद गांजा तस्करी का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। यह पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
👮 पुलिस का जवाब — कार्रवाई जारी रहेगी
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि "गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।"
📣 जनहित में अपील
यदि किसी को भी आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी सतर्कता ही जिले को नशामुक्त बना सकती है।