बेगूसराय: खोदावंदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शनिवार को मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के माध्यम से दो महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल प्रसाद ने किया।
इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की गई। उन्होंने बताया कि मॉड्यूलर ओटी के माध्यम से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे नसबंदी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया अब आधुनिक और सुरक्षित तरीके से संभव हो सकी है।
ऑपरेशन के दौरान जीएनएम नीतू कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी बिखम, भूषण कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे और पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग किया।
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी महिलाओं को इस सुविधा के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नियमित रूप से अभियान भी चलाया जाएगा।