चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय): जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में चेरिया बरियारपुर पुलिस ने एक और सराहनीय सफलता हासिल की है। शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बसही गांव में छापेमारी कर 15.435 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान बसही गांव निवासी स्व. सुखदेव राय के पुत्र दिलीप कुमार और राधाकृष्ण महतो के पुत्र निर्दोष कुमार के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल की 33 बोतलें एवं इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की 180 एमएल की 17 बोतलें बरामद की गईं।
पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार और उनकी टीम द्वारा दिखाई गई सजगता और जिम्मेदारी, कानून-व्यवस्था की मजबूती का उदाहरण प्रस्तुत करती है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।