खोदावंदपुर में पलटा सेफ्टी टैंक वाहन,



खोदावंदपुर,बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी के बांध पर सोमवार को बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप सेफ्टी टैंक वाहन पलट गया. इस हादसे में वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जख्मी युवक की पहचान सागी पंचायत नुरुल्लाहपुर गांव निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद सरफराज के रूप में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी और जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया. 

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शौचालय टैंक खाली करने के क्रम में चालक द्वारा वाहन पर से संतुलन खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया.