जनसुराज ने पत्रकारों के साथ मनाया होली मिलन समारोह



प्रखंड के बाड़ा पंचायत भवन परिसर में जन सुराज के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलतपुर ग्राम कचहरी के सरपंच भोला पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में बाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि होली रंगो का और भाईचारे का पर्व है।जनसुराज के अभियान में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ मिलकर होली मिलन समारोह आयोजित करना एक अनूठा पहल है। बगैर पत्रकार बंधुओं के सहयोग से जनसुराज का अभियान सफल नहीं हो सकता है।  विभिन्न प्रखंड के दर्जनों गांव से आपलोगो का सीधा संपर्क है। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारधारा से जुड़ा पदयात्रा और पार्टी के संविधान निर्माण समिति के सदस्य बनने के बाद संपूर्ण जिला का दौरा किया। आजादी के साढ़े सात दशक केबाद भी बिहार की सूरत नहीं बदली। विकास के इंडेक्स में बिहार बहुत पीछे है।अफ्रीका के साथ इसकी गिनती होती है।यह स्थिति क्यों बनी हुई है। सही सोच, सही लोग और सामूहिक प्रयास के मंत्र के साथ पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन काल जनता को धर्म जाति में बांटने का काम किया जा रहा है. बेरोजगारी समाप्त करने और रोजगार देने के नाम पर छलवाजी की जा रही है।  इस परिस्थिति में लोग जन सूराज पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। इस मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अनुमंडल इकाई मंझौल से जुड़े सभी पत्रकारों को चादर, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ अरुण कुमार मिश्र, बिमलेश कुमार चौधरी, जयशंकर कुमार, इफ्तिखार आलम, राजेश कुमार, हेमकांत सिंह, बलराम चौधरी, इंतशार आलम, अंकित कुमार, अभिषेक सिन्हा, बच्चनदेव प्रसाद, संजीव कुशवाहा, अंकित आनंद, मोहम्मद इकबाल हाशमी उर्फ ताज, अविनाश कुमार, अमित आनंद आदि पत्रकारों के साथ-साथ दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लुकमान ने अपने विचार रखें।