जदयू जिला संगठन प्रभारी का किया स्वागत



चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : जदयू के जिला संगठन प्रभारी डा राम प्रवेश पासवान का चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश के दौरान पार्टी के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विकास कुशवाहा एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार राणा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही महासचिव के आवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई की। मौके पर पार्टी के जिला सचिव संजय कुमार सिंह, विनीत पासवान, भोला महतो, गोपाल कुमार, विनोद कुमार, दिलीप यादव, कुंदन झा, मदन सहनी आदि मौजूद थे। संगठन प्रभारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से बुथ कमिटी बनाने की अपील करते हुए कहा हमारे मुखिया विकास पुरुष नीतीश जी के सोच को बल देने का काम करें। यही पार्टी के लिए बेहतर आयाम होगा।