डॉ अनिल प्रसाद ने संभाली खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमान



खोदावंदपुर, बेगूसराय: रेफरल अस्पताल मंझौल व चेरियाबरियारपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने रविवार को एक बार फिर से खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कमान संभाल लिया। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बताते चलें कि सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार ने डॉ अनिल प्रसाद को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकासी व व्ययन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है। डॉ अनिल प्रसाद मूल रूप से खोदावंदपुर अस्पताल में ही पदस्थापित थे,जिनकी प्रतिनियुक्ति चेरियाबरियारपुर एवं मंझौल अस्पताल में की गई थी।