फांसी लगाकर एक युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त



बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जहाँ थाना क्षेत्र के सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित वार्ड नं 7 में एक युवक ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान इस गांव के सुबेलाल दास का 22 वर्षीय पुत्र राजेश दास के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।