सड़क हादसे में फाइनेंस मैनेजर जख्मी, घटना एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप की।



खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सीमान चौक के समीप सड़क हादसे में एक फाइनेंस मैनेजर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी फाइनेंस मैनेजर एवं एक अन्य युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर फाइनेंस मैनेजर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. तथा एक अन्य जख्मी बाइक सवार युवक सीएचसी से इलाज करवाये बिना ही भाग निकला. वहीं 112 नंबर की पुलिस पदाधिकारी पुअनि कृष्ण कन्हैया दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और घटना की सूचना खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष को दिया. थानाध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. जख्मी बाइक सवार व फाइनेंस मैनेजर की पहचान बेगूसराय जिला के बलिया थाना अंतर्गत हुसैनीचक निवासी रामविलास पासवान के 30 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार के रुप में की गयी. जख्मी बाइक चालक मृत्युंजय ने बताया कि मैं अपने ससुराल रोसड़ा से डयूटी करने बलिया जा रहे थे, तभी बेलगाम फाइटर चालक ने मेरे बाइक में ठोकर मार दिया. मैं बलिया में ही फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार फाइनेंस मैनेजर अपने दिशा से ही जा रहे थे, तभी फाइटर चालक विपरीत दिशा में जाकर बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे दो अलग-अलग बाइक के चालक जख्मी हो गया.