खोदावंदपुर /बेगूसराय : बुधवार को बारियारपुर पश्चिमी पंचायत के दो जगहों पर जन सुराज पार्टी के भावी उम्मीदवार टिंकू राय ने जन संवाद सह जन सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने बताया कि पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचारधारा एवं नीति सिद्धांत आम जनता के लिए उपयोगी है।
बिहार में फैला भ्रष्टाचार, भ्रष्ट परीक्षा नीति समेत कई ऐसे कार्य हैं जिससे बिहारी का भला नहीं हो पा रहा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहारी की अस्मिता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी बिहारी का कल्याण नहीं हुआ। आज भी बिहार मजदूर का निर्यातक राज्य बना हुआ है। बिहार में यदि उद्योग धंधे लगाए जाए तो किसी को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
नौकरी की परीक्षा हो या फिर अन्य नियुक्तियां। सभी में सेटिंग का जमाना चल रहा है। इन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी की सरकार बनते ही बिहारी की बात होगी और किसी बिहारी को दूसरे राज्यों में कमाने नहीं जाना पड़ेगा। इन्होंने आम जनता से अपील किया कि अभी तक आप नेताओं को वोट देते रहे हैं। अब अपने परिवार एवं बाल बच्चे के लिए वोट कीजिए। जिससे की इनका कल्याण किया जा सके। मौके पर पंकज चौधरी, सत्यनारायण पासवान, शशि भूषण महतो, अरविंद चौधरी, विन्देश्वरी साह, रामबाबू चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।