अनियंत्रित बाइक सवार ने दूसरे बाइक में मारा ठोकर, दो युवक जख्मी। घटना बजही गांव के समीप ग्रामीण पथ की।

 

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अनियंत्रित बाइक सवार ने सोमवार की देर शाम सामने से आ रहे दूसरे बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना एस एच 55 से मटिहानी गांव की ओर जानेवाली ग्रामीण पथ में बजही शिवमंदिर के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात डॉ मुस्तफा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी पप्पू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान फफौत पंचायत के वार्ड तीन निवासी रामनंदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार व दूसरे बाइक चालक मटिहानी गांव के वार्ड 18 निवासी अर्जुन राम के 22 वर्षीय पुत्र बुलबुल कुमार के रुप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुलबुल अपनी बेटी की दवा लेकर वापस घर बाइक से लौट रहे थे, तभी घटनास्थल के निकट फफौत से खोदावन्दपुर बाजार की ओर आ रहे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही घटना घटते ही चालक पप्पू के बाइक के पीछे बैठे दो अन्य युवक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी पप्पू की स्थिति काफी चिंताजनक है.