खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव में तार पेड़ से तारी उतारने के दौरान एक युवक की गिरकर मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान दौलतपुर गांव के वार्ड सात निवासी दीप नारायण चौधरी के लगभग 31 वर्षीय पुत्र चंदन चौधरी के रुप में की गयी। घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों एवं पंचायत के मुखिया उमा चौधरी ने बताया कि 14 मार्च की शाम चंदन अपने गांव में ही तार से तारी उतार रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिरकर बेहोश हो गया। ततपश्चात स्थानीय लोगों एवं परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए एक नीजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे, तभी उसने रास्ते मे ही अपना दम तोड़ दिया। परिजनों ने मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही 15 मार्च को बूढ़ीगंडक नदी के मिर्जापुर घाट स्थित शमशान घाट में अंतिम दाह संस्कार कर दिया, जहां मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र पियुष कुमार ने दी। इस घटना से पूरे गांव में होली की खुशी के बीच एकाएक मातमी सन्नाटा छा गया।
चंदन की मौत से उसकी जवान पत्नी पूनम देवी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी और उसकी वृद्ध मां सीता देवी बेटा की मौत से छाती पीट-पीटकर रो रही थी तथा मृतक के पिता दीपू चौधरी, बड़ा भाई कुणाल चौधरी, छोटा भाई कुंदन कुमार के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था। चंदन अपने तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था। मृतक को दो पुत्र व एक दिव्यांग पुत्री है, जिसमें पुत्र पियूष कुमार, अमन कुमार व पुत्री सविता कुमारी शामिल है. मृतक अत्यंत ही गरीब था और तारी बेचकर अपने बाल-बच्चों का भरण-पोषण करता था। उसकी असामयिक मृत्यु हो जाने से अब उसके परिजनों के समक्ष रोजी रोटी के लिए विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में मृतक युवक के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।