आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें होली व रमजान: थानाध्यक्ष, खोदावन्दपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 व 15 मार्च को होनेवाला होली तथा चल रहे रमजान आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनायें.



रंग गुलाल का पर्व होली के अवसर पर हुड़दंग ना करें और सामाजिक समरसता का भंग करने का प्रयास भी ना करें. यह बातें खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कही. वे शनिवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में होलिका दहन, होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को होलिका दहन के समय विशेष ध्यान रखने की अपील की.


थानाध्यक्ष ने कहा कि घर, डेरा, विधुत तार आदि को देखकर ही होलिका दहन करने की बात बतायी. वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक महतो ने कहा कि बसन्तोत्सव होली उमंग का त्योहार है. और रमजान का पवित्र महीना भी है, इसलिए हिन्दू और मुसलमान भाई एक दूसरे के पर्व में सहयोग करें. साथ ही आपसी सहमति से दोनों पर्व मनायें, यही हमारी बधाई व शुभकामनाएं हैं.


बैठक में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पुअनि कन्हैया कृष्ण, कौशलेंद्र कुमार, मनीर हुसैन, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सागी मुखिया इरशाद आलम, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, भोला पासवान, पंसस जुनैद अहमद, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान, पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, राम पदार्थ महतो, सामाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो, जयदेव कुमार सिन्टु, अवधेश कुमार, त्रिवेणी महतो, रामकुमार महतो, लुकमान हकीम, तरुण कुमार रौशन, मदन सहनी, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.