बेगूसराय में होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार 2025 की ऐतिहासिक तैयारी पूरी।



बेगूसराय से हमारे संवाददाता अविनाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट:- 

बिहार के बेगूसराय जिले में 26, 27अप्रैल 2025 को होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बेगूसराय के सदर प्रखंड के कनकौल स्थित प्रेक्षागृह में स्टेट लेवल दो दिवसीय होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार में देशभर के नामचीन होम्योपैथिक वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों, डॉक्टरों व लेक्चररों का आना निश्चित है। जिले के इस ऐतिहासिक सेमिनार में स्टेट के अलावा देशभर के हजारों गणमान्य व्यक्तियों का शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इसकी जानकारी होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार के महासचिव डॉ. बीके तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी। डॉ. बीके तिवारी ने बताया कि सेमिनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथिक पद्धति से लाइफ डिसऑर्डर जीतने भी डिजीज हैं, उसका पूर्णरूप से ईलाज आज के समय में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से संभव है एवं होम्योपैथिक में जो भी नए रिसर्च हो रहे हैं इसकी जानकारी, सभी रूल रेगुलेशन के साथ, होमियोपैथी मेडिकल डाक्टरों एवं सभी मेडिकल स्टूडेंट्स को अवगत कराना है। इस सेमिनार में बिहार राज्य से ताल्लुकात रखने वाले डाक्टरों के साथ अन्य राज्यों के होमियोपैथी मेडिकल लेकच्छरल, बिहार राज्य के दर्जनों होम्योपैथिक महाविद्यालय के प्राचार्य एवम राज्य के दर्जनों राजनेता व मंत्रीगण शामिल होंगे। 

   

             होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार राज्य के वर्तमान उपाध्यक्ष व जाने माने प्रसिद्ध वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. ओम प्रकार गुप्ता ने बताया कि सेमिनार में सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष एवं होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, सीसीएच एजुकेशन कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के सहनी, वर्तमान होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.श्यामल मुखर्जी, बेंगलुरु से होम्योपैथी के प्रख्यात वक्ता डॉ. एम श्रीवास्तव, प्रयागराज से होमियोपैथी के वरिष्ठ विद्वान डॉ. एसएम सिंह एवं अन्य राज्यों से होमियोपैथी के वरिष्ठ व्याख्याता पहुंच रहे हैं।


           प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार, मिडिया प्रभारी डॉ. रोहित कुमार, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. मुरारी कुमार, डॉ. रवीश व राजा विश्वास, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ.अजीत, प्रसिद्ध आशा होम्यो हाल बेगूसराय के डॉ. एस एन गुप्ता एवं बेगूसराय के दर्जनों अन्य होम्योपैथिक मेडिकल डाक्टरों एवं व्यवसायिक संघ के सदस्य मौजूद थे।