खोदावंदपुर,बेगूसराय। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित निजी क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर छापेमारी किया.
छापेमारी टीम में बीडीओ नवनीत नमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, जीएनएम सुनील कुमार समेत अन्य शामिल थे. अधिकारियों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया, जिनमें 7 क्लिनिक बंद पाये गये.
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चलाये जा रहे निजी क्लिनिकों एवं अल्ट्रासाउंड सेन्टरों को चिन्हित कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी अभियान से निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.