मंझौल से हमारे संवाददाता अविनाश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट :
आज कल बिहार में विभिन्न पार्टीयों के प्रमुख नेताओं का दौरा तेजी से देखा जा रहा है। इसी क्रम को बढ़ाते हुए भी.आई.पी.के व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार का दौरा किया है। इसी क्रम में बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के कोरिया के हैवतपुर पंचायत में भी युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप सहनी के आवास पर उक्त जिला अध्यक्ष की बीमार चल रही मां के स्वास्थ का हाल - चाल जाना एवं मौके पर उपस्थित परिवार के अन्य सदस्यों एवं आम लोगों से मुलाकात की। विषेश रूप से हलूमान जी की संध्या आरती में शामिल होकर विशेष पूजा अर्चना की।
हालांकि इलाके में मुकेश सहनी के अचानक हुई इस दौरा से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ कर आम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।