आगलगी में हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस की

 खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से स्वर्गीय प्रभु नारायण गुप्ता के पुत्र मुरली प्रसाद गुप्ता का मवेशी घर, भुसकार, जलावन, चापाकल पाइप समेत अन्य समाग्री जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास में अफरातफरी मच गयी और ग्रामीणों व राहगीरों ने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. तथा इसकी सूचना खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को दी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अग्निशमन को घटनास्थल पर भेज दिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं अग्निशमन की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने की घटना में लगभग 30 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गोबर के ढ़ेर की चिंनगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है.