पांच बोतल शराब और लोडेड कट्टा के साथ तस्कर गिरफ्तार।



बेगूसराय । शनिवार की शाम खुदाबंदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिमान चौक पर  गश्ती के दौरान पांच बोतल विदेशी शराब और एक लोडेड देशी कट्टा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी स्वर्गीय जालो महतो का पुत्र बबलू कुमार के रूप में किया गया है ।इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि एस आई मुनीर आलम एवं सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती पर थे। तभी सीमानचौक के समीप एक युवक को संदेहास्पद  स्थिति में देखा गया। वाहन रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं पांच बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्काल युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिक की दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।